Random Video

Kanpur की DM नेहा शर्मा समेत UP के 21 IAS का तबादला | Breaking News

2022-06-07 2 Dailymotion

यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी में 9 जिलों के डीएम बदले गए हैं. कुल 21 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. कानपुर जिला अधिकारी नेहा शर्मा को उनके पद से हटाए जाने पर वे भावुक हो गईं. पद से हटाए जाने के सवाल और कमी रह जाने के सवाल पर बोली कि उन्हें नहीं लगता है की उनसे कोई कमी रह गई. काम में कोई कमी नहीं रह गई. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि शासन ने जो नई जिम्मेदारी दी है उस को भरपूर तरह से निभाएंगे.